अर्जेंटीना ने 16वीं बार कोपा अमेरिका कप जीता:फाइनल में कोलंबिया को 1-0 से हराया

Updated on 15-07-2024 02:41 PM

अर्जेंटीना ने रिकॉर्ड 16वीं बार कोपा अमेरिका फुटबॉल कप का खिताब जीत लिया है। मियामी के हार्ड रॉक स्टेडियम में खेले गए फाइनल में अर्जेंटीना ने कोलंबिया को 1-0 से हराया।

निर्धारित 90 मिनट तक के खेल में स्कोर 0-0 रहा। मैच एक्सट्रा टाइम में गया। एक्स्ट्रा टाइम के पहले हाफ में भी दोनों टीमें गोल नहीं कर सकीं। आखिरकार मुकाबले के 112वें मिनट में अर्जेंटीना के लिए लौटारो मार्टिनेज ने गोल कर दिया। अंत तक यह बढ़त कायम रही और लियोनेल मेसी की कप्तानी वाली टीम 1-0 से मैच जीतकर चैंपियन बनी।

कोपा अमेरिका में अर्जेंटीना की यह लगातार दूसरी खिताबी जीत है। इससे पहले 2021 में टीम ने ब्राजील को फाइनल में हराया था ।कोलंबिया ने आखिरी बार 23 साल पहले 2001 का फाइनल खेला था और अपनी मेजबानी में चैंपियन बनी थी।

मैच के 36वें मिनट में चोटिल हुए मेसी
हाफ टाइम तक स्कोर 0-0 रहा। हालांकि, अर्जेंटीना और कोलंबिया दोनों को मौके मिले, पर कोई भी टीम बढ़त लेने में सफल नहीं हुई।

वहीं मैच के 36वें मिनट में अर्जेंटीना के लियोनेल मेसी चोटिल हो गए और 2 मिनट के लिए मैच रूका। वहीं इससे पहले 27वें मिनट में कोलंबिया के जॉन कोरडोबिया को येलो कार्ड दिखाया गया।

64वें मिनट में मेसी हुए फिर से हुए चोटिल, मैच से हुए बाहर
दूसरे हाफ में मैच के 64वें मिनट में एक बार फिर से मेसी चोटिल हो गए और उनको बाहर जाना पड़ा। उनकी जगह निकोलस गोंजालेज को आना पड़ा। जब मेसी मैदान से बाहर गए तब तक दोनों टीमें कोई गोल नहीं कर पाई थीं। मेसी बाहर जाने से काफी निराश थे वह रोते हुए नजर आए।
ज्यादा भीड़ की वजह से देरी से शुरू हुआ फाइनल
मियामी में कोपा अमेरिका का फाइनल देखने के लिए स्टेडियम के बाहर ज्यादा भीड़ उमड़ गई। कोलंबिया और अर्जेंटीना के बीच खेले जा रहे फाइनल को देखने के लिए बिना टिकट वाले भी पहुंच गए, जिसके बाद स्टेडियम के बाहर भागदौड़ सी स्थिति बन गई।

पुलिस ने बिना टिकट वाले लोगों को गिरफ्तार किया। ज्यादा भीड़ की वजह से मैच करीब 1 घंटे देरी से शुरू हुई। वहीं आयोजकों को घोषणा करनी पड़ी की बिना टिकट वाले लोगों को प्रवेश की इजाजत नहीं है, इसलिए वह लौट जाएं।

अर्जेंटीना ने सेमीफाइनल में कनाडा को हराया
डिफेंडिग चैंपियन अर्जेंटीना ने सेमीफाइनल में कनाडा को 2-0 से हरा कर फाइनल में अपना स्थान पक्का किया था। लियोनेल मेस्सी की अगुआई में ला एल्बिसेलेस्टे ने ग्रुप स्टेज में चिली, इक्वाडोर और पेरू पर जीत हासिल करते हुए शानदार प्रदर्शन किया।

कोलंबिया ने उरुग्वे को 1-0 से हराया
दूसरी ओर, कोलंबिया ने टूर्नामेंट में सरप्राइज पैकेज का प्रदर्शन किया है। कोलंबिया ने सेमीफाइनल में उरुग्वे को 1-0 से हराया। टीम तीसरी बार इस टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंची है।

उरुग्वे और अर्जेंटीना सबसे सफल टीम
कोपा अमेरिका की अर्जेंटीना सफल टीम है। रिकॉर्ड 16 बार खिताब अपने नाम किया है। वहीं ने 15 बार यह खिताब अपने नाम किया है। ब्राजील 9 और पराग्वे, चिली और पेरू की टीम 2-2 बार खिताब जीत चुकी हैं।



अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 11 January 2025
नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल अपनी पत्नी धनश्री वर्मा से तलाक की खबरों के बीच ब्रोमांस करते हुए नजर आए। जी हां, वह बिग बॉस…
 11 January 2025
विराट कोहली, पत्नी अनुष्का शर्मा और दोनों बच्चों के साथ शुक्रवार को मथुरा के प्रेमानंद महाराज के आश्रम पहुंचे। यहां करीब आधे घंटे तक आध्यात्मिक चर्चा की। अनुष्का ने प्रेमानंद…
 11 January 2025
भारतीय पेसर वरुण एरोन ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। 35 वर्षीय वरुण ने विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 (VHT) से झारखंड के बाहर होने के बाद…
 11 January 2025
बांग्लादेश के पूर्व कप्तान तमीम इकबाल ने फिर इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। यह दूसरी बार है जब उन्होंने अपने करियर को अलविदा कहा है। तमीम ने जुलाई…
 10 January 2025
आयरलैंड की महिला टीम मौजूदा समय में भारत दौरे पर है। इस दौरे पर दोनों टीमों के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जानी है। इसका पहला मैच राजकोट…
 10 January 2025
विजय हजारे ट्रॉफी में गुरुवार को 2 प्री क्वार्टर फाइनल मुकाबले खेले गए। वडोदरा में दोनों मैच हुए, राजस्थान ने तमिलनाडु और हरियाणा ने बंगाल को हराया। बंगाल से मोहम्मद…
 10 January 2025
ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस के ICC चैंपियंस ट्रॉफी खेलने पर संशय है। उनके टखने में चोट है, जिसके लिए उन्हें स्कैन करवाना होगा। ऑस्ट्रेलिया के चीफ सिलेक्टर जॉर्ज बैली ने…
 10 January 2025
भारतीय बल्लेबाज केएल राहुल को इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू मैदान पर होने वाली आठ मैचों की व्हाइट-बॉल सीरीज से आराम दिया जाएगा, जिसमें पांच टी20 और तीन वनडे शामिल हैं।…
 10 January 2025
सर्बिया के स्टार टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने दावा किया है कि जनवरी 2022 में ऑस्ट्रेलिया में उन्हें जहर दिया गया था। उन्होंने यह दावा साल के पहले ग्रैंड स्लैम…
Advt.