पांढुरना । क्षेत्र के ग्रामीण ओर दूरदराज के इलाकों में गर्मी के मौसम में पानी की समस्या से लोगों को दो चार होना पड़ता है। इसके चलते कईं किलोमीटर पैदल जाकर ग्रामीण महिलाएं पानी लाने को मजबूर होती हैं। जनसंपर्क के दौरान जनप्रतिनिधियों को इस बात से लोग अवगत भी कराते रहे हैं। क्षेत्रीय विधायक निलेश उइके द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों का लगातार घूम घूम कर जनसंपर्क करने पर कई ग्रामों में पानी की समस्या प्रमुखता पर नजर आई। उन्होंने राज्य शासन को लगातार पत्राचार कर विधानसभा क्षेत्र 128 के ग्रामीण इलाकों में पानी की भीषण समस्या से अवगत कराते हुए किसी बड़ी नल जल योजना के क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में लागू करने की मांग प्रमुखता से उठाई थी। राज्य शासन के मंत्री एंजेल सिंह कंसाना ने इस मामले में स्वीकृति देकर करीब 28 ग्रामों के लिए नल जल योजना के के तहत राशि स्वीकृत की है। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अंतर्गत 28 ग्रामों में इस योजना के तहत पानी समस्या से निजात मिलने से ग्रामीणों को राहत मिलेगी 28 ग्रामों के लिए 285 .61 लाख रुपए राज्य शासन ने स्वीकृत करते हुए इसकी जानकारी पत्र के माध्यम से विधायक निलेश उइके को देते हुए ग्रामीणों की आवश्यक मांग उठाने के लिए सराहना भी की।