भोपाल। राजधानी की कोलार थाना पुलिस ने गैंगरेप के मामले में 8 महीने से फरार चल रहे आरोपी को रेहटी में घेराबंदी कर एक ढाबे से गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक कोलार क्षेत्र में रहने वाली विवाहिता ने शिकायत दर्ज कराते हुए बताया था, कि 25 सितंबर 2019 को उसका पति काम से बाहर गया था, इस दोरान वो अपने घर में अकेली थी। तभी उसके पति के दोस्त अनिरुद्ध, मनीष मालवीय, कमलेश कुशवाहा और रामवीर घर में घुस आए और उसे जान से मारने की धमकी देकर उसके साथ सामूहिक बलात्कार कर फरार हो गए थे। पुलिस ने बताया कि मामले में चारों आरोपी घटना के बाद से ही फरार थे, जिनकी गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम गठित की गई थी। टीम को 2 दिन पहले फरार आरोपी मनीष मालवीय के बारे में मुखबिर से जानकारी मिली कि वह रेहटी का रहने वाला है, और इन दिनों रेहटी में ही छिपकर रह रहा है। सूचना मिलने पर राजधानी पुलिस टीम रेहटी पहुंची और मुखबिर की सूचना पर रेहटी के हिल-व्यू और ढाबा 56 पर सादे कपड़ों में नजर रखी गई। जैसे ही आरोपी मनीष मालवीय ढाबे पर पहुंचा वहां तैनात पुलिस टीम ने घेराबंदी कर उसे दबोच लिया। पुलिस ने बताया कि आरोपी मनीष उर्फ गोलू पिता राकेश कुमार मालवीय 27 साल ग्राम गांधी चौक वार्ड नंबर 11 रेहटी जिला सीहोर का रहने वाला है, जिसने पूछताछ करने पर अपने दोस्तों के साथ पीड़िता के साथ सामूहिक रूप से बलात्कार किए जाने की घटना स्वीकार की है। पुलिस टीम आरोपी को गिरफ्तार कर राजधानी ले आई जहां से उसे जेल भेजने की तैयारी है।