अमृता पुरी कही यहां से होती है खूब कमाई
अमृता पुरी की कमाई की बात करें, तो वह फिल्मों और
वेब सीरीज में एक्टिव हैं। साल 2024 में वह वेब सीरीज IC 814: The Kandahar Hijack में नजर आई थीं। अब वह विक्की कौशल के साथ फिल्म 'बड़े भैया की दुल्हनिया' में नजर आएंगी। वह फिल्मों के अलावा सोशल मीडिया से भी कमाई करती हैं। उनके पिता आदित्य पुरी का बैकिंग की दुनिया में काफी नाम है। वह HDFC के मैनेजिंग डायरेक्टर रहे हैं।
पति हैं रेस्टोरेंट के मालिक
अमृता पुरी की शादी हो चुकी है और उनके पति का नाम इमरुन सेठी है, जो रेस्टोरेंट के मालिक हैं। इससे भी उन्हें काफी कमाई होती है।