'बीवी के साथ बैठकर अमिताभ सारे एक्प्रेशंस दे रहे', रेखा ग्लैमरस अंदाज में स्टेज पर पहुंची थीं तो बोल पड़े लोग

Updated on 12-05-2025 03:22 PM
आज हम बात करने जा रहे हैं एक इवेंट में पहुंचीं रेखा के उस थ्रोबैक वीडियो के बारे में जिसमें एक्ट्रेस वेस्टर्न आउटफिट में दिख रही थीं। वहीं कैमरे में वहां आसपास का नजारा भी कैप्चर हुआ, जिसमें अमिताभ बच्चन के रिएक्शन दिख रहे हैं। इस इवेंट में अमिताभ के साथ वहां जया बच्चन भी मौजूद थीं।

बॉलीवुड में अमिताभ बच्चन और रेखा और जया बच्चन का लव ट्राइएंगल हमेशा से चर्चा का विषय रहा है। इंडस्ट्री में कुछ बड़े-बड़े स्टार्स के अफेयर की चर्चा ने खूब सुर्खियां बटोरी हैं, जिनमें से अमिताभ और रेखा के किस्से भी रहे हैं। जया बच्चन और अमिताभ की शादी के बाद से रेखा के साथ उनके अफेयर की चर्चा सुर्खियों में रही। हालांकि, ये भी सच है कि अमिताभ ने कभी भी इसे लेकर कुछ भी खुलकर नहीं कहा, वहीं रेखा खुलकर अपने मन की बातें कई बार बता चुकी हैं।

लोगों ने खूब सारे रिएक्शंस भी दिए

वहीं दूसरी तरफ अमिताभ और रेखा के बीच अफेयर की चर्चा को इतना बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया गया कि एक्टर ने उनके साथ काम तक करना बंद कर दिया। वहीं एक वीडियो क्लिप में कुछ ऐसी चीजें कैप्चर हुईं जो ऐसे ही इमोशंस को दिखाने में सफल साबित होता दिख रहा। इस वीडियो पर लोगों ने खूब सारे रिएक्शंस भी दिए हैं।

अमिताभ की विजुअल्स भी खूब कैप्चर हुए

ये वीडियो एक अवॉर्ड शो का है, जिसमें रेखा मंच पर अवॉर्ड देने के लिए पहुंचती हैं। इस क्लिप में रेखा वेस्टर्न लुक में काफी गॉरजस दिख रही हैं। इस वीडियो में जहां उनकी खूबसूरती से नजरें हटा पाना फैन्स के लिए मुश्किल हो रहा, वहीं अमिताभ की झलकियां देखकर भी लोग कुछ ऐसी ही बातें कर रहे हैं। इस वीडियो में रेखा संजय दत्त को अवॉर्ड देती दिख रही हैं, वहीं अमिताभ की विजुअल्स भी खूब कैप्चर हुए हैं।

'कितने प्यार भरी नजरों से देख रहे हैं बच्चन जी रेखा जी को'

अब इस वीडियो पर लोगों ने भी जमकर कॉमेंट किए हैं। एक ने कहा है- माय गॉड, जरा अमिताभ बच्चन को तो देखो। एक ने कहा- कैमरेमैन को देखो, अमिताभ का शॉर्टस इसने हर एंगल से लिया है। एक और ने कहा है- जया को देखो, ऐसा लग रहा है कि कितनी जल-भुन रही हैं। एक और ने कहा- हाय, कितने प्यार भरी नजरों से देख रहे हैं बच्चन जी रेखा जी को। एक अन्य यूजर ने कहा- हाय राम, अमिताभ उन्हें कैसे देख रहे हैं। वहीं एक और ने कहा- बीवी के साथ बैठकर वो सब तरह के एक्प्रेशंस दे रहे हैं।

'दो अंजाने' की शूटिंग के दौरान रेखा और अमिताभ

एक बार एक पॉडकास्ट पर हनीफ जावेरी ने बताया था कि फिल्म 'दो अंजाने' की शूटिंग के दौरान रेखा और अमिताभ बच्चन करीब आ गए थे। उन्होंने कहा था, 'वे बहुत करीब आ गए, मुझे नहीं पता था कि उन्हें प्यार हो गया है लेकिन वो 100 पर्सेंट प्यार था। उसी दौरान कुली के सेट पर अमिताभ बच्चन का एक्सीडेंट हुआ और जया बच्चन ने पत्नी धर्म निभाते हुए पति की खूब सेवा की। वो ज्यादातर समय अस्पताल में रहती थीं और जब अमिताभ बच्चन को होश आया और उन्हें जया के समर्पण का पता चला तो पत्नी की तरफ मुड़ गए और खुद को बदलने की कोशिश की।'

जया ने रेखा से कह दी थी ये बात

वहीं फिल्मी दुनिया में इनसे जुड़े ढेरों किस्से में से एक किस्सा ये है कि अमिताभ की गैर मौजूदगी में एक बार जया बच्चन ने रेखा को अपने घर आमंत्रित किया था। बताया जाता है कि जया ने रेखा को अच्छे से खाना खिलाया और उनसे खूब बातें कीं और जब वो जाने लगीं तो जया ने उनसे कहा था- अमिताभ मेरे हैं, वो मेरे थे और मेरे ही रहेंगे। कहते हैं कि जया की इन बातों के बाद रेखा ने अपने कदम पीछे खींच लिए और अमिताभ बच्चन से दूर हो गईं।

अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 12 May 2025
आज हम बात करने जा रहे हैं एक इवेंट में पहुंचीं रेखा के उस थ्रोबैक वीडियो के बारे में जिसमें एक्ट्रेस वेस्टर्न आउटफिट में दिख रही थीं। वहीं कैमरे में…
 12 May 2025
पूरे 14 साल बाद टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा करने के बाद विराट कोहली को अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ मुंबई से रवाना होते हुए देखा गया। क्रिकेट…
 12 May 2025
राजकुमार राव अपनी जबरदस्त ऐक्टिंग की बदौलत फैंस के दिलों में राज कर रहे हैं। उन्होंने हमेशा अपने काम में विविधता रखी है, इसी वजह से उन्हें ढेर सारे कॉमिक…
 12 May 2025
आजकल कई फिल्में प्रोडक्शन में देरी और स्पेशल इफेक्ट की वजह से बनने में सालों लग जाते हैं। कुछ एक्टर्स एक ही फ़िल्म पर लंबे समय तक ध्यान देते हैं,…
 12 May 2025
राहुल कृष्ण वैद्य ने बीते दिन क्रिकेटर विराट कोहली के बारे में कमेंट किया था। भारत के पूर्व कप्तान ने अवनीत कौर की फोटो लाइक की थी और बाद में…
 12 May 2025
कंगना रनौत इस वक्त देश की युवा पीढ़ियों पर अपनी नाराजगी जाहिर करने को लेकर चर्चा में हैं। दरअसल इस इस हफ्ते की शुरुआत में सोशल मीडिया पर एक वीडियो…
 12 May 2025
कंगना रनौत की हालिया फिल्म 'इमरजेंसी' के पिटने के बाद फिलहाल वो अपने हॉलीवुड प्रॉजेक्ट को लेकर चर्चा में हैं। कंगना रनौत लंबे समय से फिल्मों में सफलता हासिल नहीं…
 12 May 2025
बॉलीवुज एक्टर अंगद बेदी ने विराट कोहली के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने पर रिएक्ट किया है। भारतीय बल्लेबाज IPL 2025 में अपने शानदार प्रदर्शन के लिए खबरों में छाए…
 10 May 2025
अरिजीत सिंह देश के सबसे पसंदीदा कलाकारों में से एक हैं। उनकी आवाज फैंस के दिलों को छूने में कभी विफल नहीं होती है और हर कोई बस ये मीठी…
Advt.