आज हम बात करने जा रहे हैं एक इवेंट में पहुंचीं रेखा के उस थ्रोबैक वीडियो के बारे में जिसमें एक्ट्रेस वेस्टर्न आउटफिट में दिख रही थीं। वहीं कैमरे में वहां आसपास का नजारा भी कैप्चर हुआ, जिसमें अमिताभ बच्चन के रिएक्शन दिख रहे हैं। इस इवेंट में अमिताभ के साथ वहां जया बच्चन भी मौजूद थीं।बॉलीवुड में अमिताभ बच्चन और रेखा और जया बच्चन का लव ट्राइएंगल हमेशा से चर्चा का विषय रहा है। इंडस्ट्री में कुछ बड़े-बड़े स्टार्स के अफेयर की चर्चा ने खूब सुर्खियां बटोरी हैं, जिनमें से अमिताभ और रेखा के किस्से भी रहे हैं। जया बच्चन और अमिताभ की शादी के बाद से रेखा के साथ उनके अफेयर की चर्चा सुर्खियों में रही। हालांकि, ये भी सच है कि अमिताभ ने कभी भी इसे लेकर कुछ भी खुलकर नहीं कहा, वहीं रेखा खुलकर अपने मन की बातें कई बार बता चुकी हैं।लोगों ने खूब सारे रिएक्शंस भी दिए
वहीं दूसरी तरफ अमिताभ और रेखा के बीच अफेयर की चर्चा को इतना बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया गया कि एक्टर ने उनके साथ काम तक करना बंद कर दिया। वहीं एक वीडियो क्लिप में कुछ ऐसी चीजें कैप्चर हुईं जो ऐसे ही इमोशंस को दिखाने में सफल साबित होता दिख रहा। इस वीडियो पर लोगों ने खूब सारे रिएक्शंस भी दिए हैं।अमिताभ की विजुअल्स भी खूब कैप्चर हुए
ये वीडियो एक अवॉर्ड शो का है, जिसमें रेखा मंच पर अवॉर्ड देने के लिए पहुंचती हैं। इस क्लिप में रेखा वेस्टर्न लुक में काफी गॉरजस दिख रही हैं। इस वीडियो में जहां उनकी खूबसूरती से नजरें हटा पाना फैन्स के लिए मुश्किल हो रहा, वहीं अमिताभ की झलकियां देखकर भी लोग कुछ ऐसी ही बातें कर रहे हैं। इस वीडियो में रेखा संजय दत्त को अवॉर्ड देती दिख रही हैं, वहीं अमिताभ की विजुअल्स भी खूब कैप्चर हुए हैं।
'कितने प्यार भरी नजरों से देख रहे हैं बच्चन जी रेखा जी को'
अब इस वीडियो पर लोगों ने भी जमकर कॉमेंट किए हैं। एक ने कहा है- माय गॉड, जरा अमिताभ बच्चन को तो देखो। एक ने कहा- कैमरेमैन को देखो, अमिताभ का शॉर्टस इसने हर एंगल से लिया है। एक और ने कहा है- जया को देखो, ऐसा लग रहा है कि कितनी जल-भुन रही हैं। एक और ने कहा- हाय, कितने प्यार भरी नजरों से देख रहे हैं बच्चन जी रेखा जी को। एक अन्य यूजर ने कहा- हाय राम,
अमिताभ उन्हें कैसे देख रहे हैं। वहीं एक और ने कहा- बीवी के साथ बैठकर वो सब तरह के एक्प्रेशंस दे रहे हैं।
'दो अंजाने' की शूटिंग के दौरान रेखा और अमिताभ
एक बार एक पॉडकास्ट पर हनीफ जावेरी ने बताया था कि फिल्म 'दो अंजाने' की शूटिंग के दौरान रेखा और अमिताभ बच्चन करीब आ गए थे। उन्होंने कहा था, 'वे बहुत करीब आ गए, मुझे नहीं पता था कि उन्हें प्यार हो गया है लेकिन वो 100 पर्सेंट प्यार था। उसी दौरान कुली के सेट पर अमिताभ बच्चन का एक्सीडेंट हुआ और जया बच्चन ने पत्नी धर्म निभाते हुए पति की खूब सेवा की। वो ज्यादातर समय अस्पताल में रहती थीं और जब अमिताभ बच्चन को होश आया और उन्हें जया के समर्पण का पता चला तो पत्नी की तरफ मुड़ गए और खुद को बदलने की कोशिश की।'
जया ने रेखा से कह दी थी ये बात
वहीं फिल्मी दुनिया में इनसे जुड़े ढेरों किस्से में से एक किस्सा ये है कि
अमिताभ की गैर मौजूदगी में एक बार जया बच्चन ने रेखा को अपने घर आमंत्रित किया था। बताया जाता है कि जया ने रेखा को अच्छे से खाना खिलाया और उनसे खूब बातें कीं और जब वो जाने लगीं तो जया ने उनसे कहा था- अमिताभ मेरे हैं, वो मेरे थे और मेरे ही रहेंगे। कहते हैं कि जया की इन बातों के बाद रेखा ने अपने कदम पीछे खींच लिए और अमिताभ बच्चन से दूर हो गईं।