महानायक अमिताभ बच्चन ने हाल ही में भगवान को डेडिकेट करते हुए पोस्ट शेयर की है। अमिताभ बच्चन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भगवान की यह तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर के साथ उन्होंने लिखा कि 'ईश्वर के चरणों में समर्पित', वहीं हाथ जोड़े हुए इमोजी भी बनाया है। बता दें कि अमिताभ इस समय कोरोना वायरस से संक्रमित हैं और मुंबई की नानावटी अस्पताल में भर्ती हैं। अमिताभ बच्चन के अलावा उनकी फैमिली में बेटे अभिषेक बच्चन, बहू ऐश्वर्या राय और पोती आराध्या भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। अभिषेक बच्चन भी मुंबई के नानावटी अस्पताल में भर्ती हैं। वहीं, ऐश्वर्या राय और आराध्या को होम क्वॉरेंटीन किया गया है। महानायक की फैमिली के कोरोना पॉजिटिव जाने पर बीएमसी ने अमिताभ बच्चन के चार बंगले सील कर दिए गए। वहीं, वर्कफ्रंट पर अमिताभ हाल हीं में फिल्म 'गुलाबो सिताबो' में नजर आए थे। इस फिल्म में उनके साथ आयुष्मान खुराना भी थे। वहीं, उनकी पाइपलाइन में 'झुडं', 'ब्रह्मास्त्र' और 'चेहरे' जैसी फिल्में हैं।