पेरिस में अमेरिका मेडल टैली में टॉप पर:आखिरी गेम में जीता 40वां गोल्ड, क्लोजिंग सेरेमनी 3 घंटे चली

Updated on 12-08-2024 05:58 PM

'सिटी ऑफ लाइट्स' कहे जाने वाले पेरिस ने रविवार रात ओलिंपिक गेम्स को यादगार फेयरवेल दिया। ओलिंपिक मेडल टैली में अमेरिका 40 गोल्ड, 44 सिल्वर और 42 ब्रॉन्ज मेडल जीतकर नंबर 1 रहा। अमेरिका की विमेंस बास्केटबॉल टीम ने फ्रांस को हराकर पेरिस ओलिंपिक में देश के लिए 40वां मेडल जीता।

क्लोजिंग सेरेमनी की शुरुआत फ्रांस के तैराक लियोन मार्चेंड ने ओलिंपिक फ्लेम बुझाकर की। आखिर में हॉलीवुड स्टार टॉम क्रूज ने ओलिंपिक फ्लैग के साथ हवाई जहाज से छलांग लगाई। उन्होंने हैरतंगेज करतबों से दर्शकों को रोमांचित कर दिया।

यहां स्टेड डी फ्रांस स्टेडियम में 3 घंटे चली सेरेमनी में 5 ग्रैमी अवॉर्ड जीत चुकीं सिंगर गैब्रिएला सरमिएंटो विल्सन (हर), बिली ऐलिश और बेल्जियम की पॉप सिंगर एंजेले वान वीक ने फैंस को आखिरी तक बांधे रखा। वहीं, गोल्डन वॉयजर, फीनिक्स और काविंस्की बैंड ने स्टेडियम में परफॉर्म किया।

रेड हॉट चिली पेपर्स जैसे बैंड के म्यूजिक के बीच लॉस एंजिल्स को 2028 के ओलिंपिक कराने की जिम्मेदारी दी गई। फिर मशहूर रैपर स्नूप डॉग ने फैंस को झूमने पर विवश किया। समारोह में स्टेड डी फ्रांस रंग-बिरंगे रोशनी से जगमगा उठा; जहां 78,000 से ज्यादा लोगों ने आतिशबाजी, कला, डांस और म्यूजिक का शानदार शो देखा। सेरेमनी के दौरान शूटर मनु भाकर और अनुभवी गोलकीपर पीआर श्रीजेश ने तिरंगा थामा।

गोल्डन वॉयजर ने दिखाई भविष्य की झलक
गोल्डन वॉयजर बैंड ने भविष्य की झलक दिखाई। बैंड ने ओलिंपिक का पास्ट भी दिखाया। गोल्डन वॉयजर आसमान से उतरा और स्टेड डी फ्रांस में ओलिंपिक की खोज करने लगा, क्योंकि भविष्य में वहां एक थिएटर बन चुका है। इस खोज में 1896-एथेंस ओलिंपिक गेम्स की शुरुआत दिखाई गई।

बिली ऐलिश ने 'बर्ड्स ऑफ ए फेदर' गाया
ग्रैमी अवॉर्ड की विनर बिली ऐलिश ने अपने भाई फिनियस के साथ परफॉर्म किया। दोनों ने अपना हिट गाना 'बर्ड्स ऑफ ए फेदर' गाया।

रेड हॉट चिली पेपर्स बैंड ने कान्ट स्टॉप गया
4 बार के ओलिंपिक गोल्ड मेडलिस्ट माइकल जॉनसन, ओलिंपिक सिल्वर मेडलिस्ट जैगर ईटन और माउंटेन बाइकर केट कोर्टनी ओलिंपिक फ्लैग को लॉस एंजिल्स की सड़कों पर ले जाते दिखे। फिर ग्रैमी पुरस्कार विजेता बैंड रेड हॉट चिली पेपर्स ने समुद्र किनारे पर 'कान्ट स्टॉप' गाना गाकर सबको झूमने पर मजबूर कर दिया।

रस्सी से नीचे आए टॉम क्रूज, हर ने मिशन इम्पॉसिबल का गाना गाया
हॉलीवुड के सुपरस्टार टॉम क्रूज स्टेड डी फ्रांस की सबसे ऊंची जगह से रस्सी पर लटकते हुए नीचे आए। इस दौरान गैब्रिएला सरमिएंटो विल्सन ने मिशन इम्पॉसिबल का गाना गया। हर के नाम से मशहूर गैब्रिएला ने USA का नेशनल एंथम भी गाया।

फ्रांसीसी बैंड फीनिक्स और काविंस्की की जुगलबंदी
यहां फ्रांस के बैंड फीनिक्स और काविंस्की की जुगलबंदी देखने को मिली। साथ ही सिंगर एंजेले और रैपर वनाडा ने मिलकर प्रस्तुति में चार चांद लगा दिए।

थॉमस बाक बोले- आपका प्रदर्शन अद्भुत
इंटरनेशनल ओलिंपिक कमेटी के प्रेसिडेंट थॉमस बाक ने कहा- 'आप सभी दुनिया में तमाम तनावों के बावजूद 206 नेशनल ओलिंपिक कमेटी और IOC शरणार्थी ओलिंपिक टीम से यहां आए, ताकि सिटी ऑफ लाइट्स को पहले से ज्यादा चमकदार बनाया जाए। आपका प्रदर्शन अद्भुत था। आपने एक-दूसरे के खिलाफ जमकर प्रतिस्पर्धा की। हर प्रदर्शन ने दुनिया भर में उत्साह जगाया। आपने हमें दिखाया कि इंसान कितनी महानता हासिल कर सकता है।'

एस्टांगुएट बोले- आपने जादू कर दिया
पेरिस ऑर्गेनाइजिंग कमेटी के प्रेसिडेंट टोनी एस्टांगुएट ने अपने खिलाड़ियों से कहा, 'मैं आपके लिए क्या कह सकता हूं। हम जानते थे कि आप शानदार प्रदर्शन करेंगे, लेकिन आप जादुई थे। आपने हमें खुश किया, आपने हमें जिंदा महसूस कराया। 5 महाद्वीपों के अरबों खेल प्रेमियों की ओर से आपका बहुत-बहुत धन्यवाद। हम LA28 में फिर से मिलेंगे और खेल बढ़ते रहेंगे।'



अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 11 January 2025
नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल अपनी पत्नी धनश्री वर्मा से तलाक की खबरों के बीच ब्रोमांस करते हुए नजर आए। जी हां, वह बिग बॉस…
 11 January 2025
विराट कोहली, पत्नी अनुष्का शर्मा और दोनों बच्चों के साथ शुक्रवार को मथुरा के प्रेमानंद महाराज के आश्रम पहुंचे। यहां करीब आधे घंटे तक आध्यात्मिक चर्चा की। अनुष्का ने प्रेमानंद…
 11 January 2025
भारतीय पेसर वरुण एरोन ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। 35 वर्षीय वरुण ने विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 (VHT) से झारखंड के बाहर होने के बाद…
 11 January 2025
बांग्लादेश के पूर्व कप्तान तमीम इकबाल ने फिर इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। यह दूसरी बार है जब उन्होंने अपने करियर को अलविदा कहा है। तमीम ने जुलाई…
 10 January 2025
आयरलैंड की महिला टीम मौजूदा समय में भारत दौरे पर है। इस दौरे पर दोनों टीमों के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जानी है। इसका पहला मैच राजकोट…
 10 January 2025
विजय हजारे ट्रॉफी में गुरुवार को 2 प्री क्वार्टर फाइनल मुकाबले खेले गए। वडोदरा में दोनों मैच हुए, राजस्थान ने तमिलनाडु और हरियाणा ने बंगाल को हराया। बंगाल से मोहम्मद…
 10 January 2025
ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस के ICC चैंपियंस ट्रॉफी खेलने पर संशय है। उनके टखने में चोट है, जिसके लिए उन्हें स्कैन करवाना होगा। ऑस्ट्रेलिया के चीफ सिलेक्टर जॉर्ज बैली ने…
 10 January 2025
भारतीय बल्लेबाज केएल राहुल को इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू मैदान पर होने वाली आठ मैचों की व्हाइट-बॉल सीरीज से आराम दिया जाएगा, जिसमें पांच टी20 और तीन वनडे शामिल हैं।…
 10 January 2025
सर्बिया के स्टार टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने दावा किया है कि जनवरी 2022 में ऑस्ट्रेलिया में उन्हें जहर दिया गया था। उन्होंने यह दावा साल के पहले ग्रैंड स्लैम…
Advt.