बिलासपुर । कृषि विभाग समिति जिला पंचायत बिलासपुर की बैठक 19 नवंबर 2020 को 1 बजे दोपहर जिला पंचायत सभाकक्ष बिलासपुर में आयोजित की गई है। बैठक में सिंचाई विभाग से जिले के जलाशयों में जल उपलब्धता की जानकारी एवं रबी हेतु प्रस्तावित कार्यक्रम पर चर्चा, विद्युत विभाग से विद्युत विभागों को कृषकों से प्राप्त असाध्य पंप की कृषकवार सूची एवं वर्ष 2020-21 में उर्जीकृत पंपों की जानकारी, के्रडा विभाग से वर्ष 2020-21 में विकासखंड में सौर सुजला योजना अंतर्गत स्थापित हितग्राहियों की सूची एवं संचालित योजना वर्ष से अभी तक लाभान्वित कृषकों से सिंचित क्षेत्र की जानकारी पर चर्चा, मत्स्य विभाग से वर्ष 2020-21 में विभागीय योजना अंतर्गत लक्ष्य एवं पूर्ति पर चर्चा, उद्यानिकी विभाग से वर्ष 2020-21 में राज्य पोषित एवं केन्द्र पोषित तथा वृक्षारोपण पर चर्चा, पशु चिकित्सा विभाग से वर्ष 2020-21 के विभागीय योजना अंतर्गत लक्ष्यपूर्ति पर चर्चा, कृषि विभाग से रबी 2020 से क्षेत्राच्छादन बीज एवं उर्वरक तथा फसल बीमा पर चर्चा, छत्तीसगढ़ राज्य बीज एवं कृषि विकास निगम एग्रो से वर्ष 2020-21 में बीज उपलब्धता एवं वितरण की जानकारी पर चर्चा तथा अध्यक्ष की अनुमति से अन्य विषय पर चर्चा की जाएगी।