'जाट' मूवी कलेक्शन डे 30
दूसरी ओर,
सनी देओल और रणदीप हुड्डा की 'जाट' अब अपना बोरिया-बिस्तर समेट चुकी है। बीते तीन दिनों से यह फिल्म हर दिन सिर्फ 9 लाख रुपये का कारोबार कर रही है। फिल्म की रिलीज को एक महीने हो चुके हैं। 30 दिनों में इसने देश में 87.99 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन किया है। फिल्म का वल्डर्वाइड ग्रॉस कलेक्शन 117.82 करोड़ रुपये है। 100 करोड़ के बजट में बनी यह फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर औसत कारोबार ही कर पाई है।