जबलपुर, १३ नवम्बर । नगर निगम के स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगातार मास्क न लगाने वाले और शहर के सार्वजनिक क्षेत्रों, गली, मोहल्लों एवं सड़कां पर गंदगी फैलाने वाले के साथ-साथ यातायात बाधित करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने ८४ लोगों के विरूद्ध चालानी कार्रवाई कर उनके ऊपर जुर्माना लगाया और हजारों रूपये की वसूली की।
गौरतलब है कि निगर निगम के प्रशासक बी. चन्द्रशेखर एवं निगमायुक्त अनूप कुमार सिंह के द्वारा शहर की सफाई व्यवस्था में बेहतर सुधार लाने के लगातार प्रयास किये जा रहे हैं। शहर के सभी ७९ वार्डों में सफाई अभियान व्यापक रूप से चलाया गया। इस दौरान लोगों को कोविड-१९ के संक्रमण से बचाने के लिए व्यापक स्तर पर शहर के संक्रमित क्षेत्रों, मलिन बस्तियों में सेनेटाईजेशन भी कराया गया। नाला नालियों की साफ सफाई कराने के अलावा, स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा प्रतिबंधात्मक पॉलीथिन उपयोग करने वालों तथा कोविड-१९ के नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध कार्रवाई की गई। कार्रवाई के संबंध में स्वास्थ्य अधिकारी भूपेन्द्र सिंह ने बताया कि उनके द्वारा निगमायुक्त अनूप कुमार सिंह के निर्देशानुसार सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया गया। स्वास्थ्य अधिकारी श्री सिंह ने समस्त मुख्य स्वच्छता निरीक्षकों को अपने अपने क्षेत्रों के अंतर्गत संक्रामक महामारी कोविड-१९ की रोकथाम हेतु शासन द्वारा जारी दिशा निर्देशों का पालन न करने वालों के विरुद्ध चालानी कार्यवाही करने के निर्देश दिये। उन्होंने समस्त वार्डो में नियमित सफाई के साथ ही वार्डो में शेष बचे नाला नालियों एवं कंजरवेंसियों की सफाई भी कराए जाने के निर्देश दिए। स्वच्छता निरीक्षकों के द्वारा गंदगी, अमानक पॉलिथीन, मलबा डालने पर मास्क न पहनने वालों पर, कचरा खुले में फेंकने आदि के संबंध में ८४ लोगों के विरुद्ध चालान की कार्यवाही करते हुए कुल राशि १३ हजार ६ सौ रूपये जुर्माना के रूप में वसूल की गई।
पॉलीथिन उपयोग एवं लायसेंस के विरुद्ध कार्रवाई.......
आयुक्त अनूप कुमार सिंह के आदेशानुसार १२ नवम्बर २०२० को संभाग क्रमांक ९ अंतर्गत दुकानों, व्यापारिक प्रतिष्ठानों की जांच सहित वार्डों मे चालानी कार्यवाही की गई। जिसमें१ दुकान बिना अनुज्ञप्ति के चलाते हुए पाए जाने पर उनका चालान किया गया। १ में अमानक पॉलीथीन का उपयोग करते पाए जाने पर एवं अन्य ६ जगहों पर गंदगी पाए जाने पर चालान किया गया। इस तरह आज कुल ८ चालान कर १ हजार ८ सौ रुपये का स्पॉट फाइन वसूला गया। कार्यवाही मे संभागीय अधिकारी संभाग क्रमांक ०९ आलोक शुक्ला, सहा.स्वा.अधिकारी सुनील गुजराती, मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक सं. क्रमांक ९ अनिल कुमार मिश्रा, राजस्व निरीक्षक मयंक जाट आदि उपस्थित रहे।