भोपाल । कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा मध्यप्रदेश में 20 हजार के करीब पहुंच गया है। कोरोना पॉजिटिव मरीजों में से लगभग आधे इंदौर और भोपाल के हैं। प्रदेश का हर चौथा संक्रमित इंदौर का और हर पांचवां मरीज भोपाल का है। बुधवार देर शाम भोपाल से जारी राज्य मेडिकल बुलेटिन के मुताबिक मध्य प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 19643 पर पहुंच गई है। 24 घंटे में इसमें 638 का इजाफा हुआ है। प्रदेश के कोरोना पॉजिटिव मरीजों में सबसे ज्यादा हिस्सेदारी इंदौर की है। इसके बाद क्रमशः भोपाल, ग्वालियर, मुरैना और उज्जैन का नंबर आता है।इन पांच जिलों में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या साढ़े बारह हजार से ज्यादा है। यह प्रदेश की कुल कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या का लगभग 64 फीसद है। मध्य प्रदेश में कोरोना से होने वाली मौतों का आंकड़ा 641 पर पहुंच गया है। इसमें भी सबसे ज्यादा इंदौर और भोपाल के नाम हैं। इंदौर में कोरोना से 278 लोगों ने दम तोड़ा तो भोपाल में 125 लोगों ने। इंदौर शहर में अलग-अलग क्षेत्रों में छूट दिए जाने के बाद कोरोना वायरस संक्रमण अब तेजी से फैल रहा है। आज शहर में पॉजिटिव मरीजों का शतक हो गया। आज शहर में 136 नए पॉजिटिव मरीज मिले हैं। आज सुखद यह रहा कि शहर में कोरोना से किसी की जान नहीं गई हालांकि अप्रैल माह में हुई दो अौर मौतों का कारण यह महामारी ही रही। इस बीमारी से अब तक 280 लोगों की जान जा चुकी है। आज 2658 सैंपल में से 2517 सैंपल निगेटिव मिले। देर रात जारी रिपोर्ट के अनुसार 13 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया। अब एक्टिव मरीजों की संख्या 1265 है। इंदौर, भोपाल के बाद अब जबलपुर में भी कोरोना बेकाबू होता जा रहा है। पिछले 15 दिनों से पॉजिटिव मिलने वाले मरीजों का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है। बुधवार को ही एक दिन में 52 मरीज मिले हैं, जिसके बाद पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 700 के करीब पहुंच गया है। इनमें से 430 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं और 16 की मौत हो गई है। जिले में अभी भी 247 एक्टिव केस हैं। बुधवार को कोरोना संक्रमित मिले मरीजों में पटेरिया जी का बाड़ा निवासी 62 वर्षीय वृद्घ, 55 एवं 30 साल की दो महिलाएं, चार व दो वर्ष के बालक तथा छह साल की बालिका शामिल है। सभी मरीज पूर्व में क्षेत्र में संक्रमित मिले मरीज के संपर्क में थे। वहीं एपीआर कॉलोनी कटंगा निवासी कोरोना संक्रमित जीआरपी टीआई के परिवार में 48 वर्षीय महिला, 24 व 25 साल की युवती एवं 21 साल के युवक में कोरोना संक्रमण का पता चला है। चार अन्य मरीजों में पुष्पक नगर आधारताल निवासी 61 वर्षीय वृद्घ, जीआरपी कॉलोनी कांचघर निवासी 51 एवं जेठी हॉस्पिटल के सामने समीक्षा टॉवर कांचघर निवासी 36 वर्षीय जीआरपी कर्मी शामिल हैं। एल्गिन अस्पताल में भर्ती अजीजगंज पसियाना रद्दी चौकी निवासी प्रसूता को भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। देर शाम मिली जांच रिपोर्ट्स में कोरोना के तेरह नये प्रकरण पाये गये हैं। नये कोरोना संक्रमितों में संजय नगर दुर्गा मंदिर के पास रामकुंज निवासी 45 वर्षीय पुरुष, हनुमान मंदिर के पास आदर्श नगर ग्वारीघाट निवासी पूर्व में संक्रमित मिले व्यक्ति के सम्पर्क में आये दो व्यक्ति, होटल गुलजार में शादी समारोह में शामिल हुये नेपियर टाउन प्रेम मन्दिर निवासी जिला जबलपुर विकास प्राधिकरण में पदस्थ अधिकारी उम्र 61 वर्ष एवं उनकी पत्नी उम्र 53 वर्ष व बेटी उम्र 30 साल, रांझी बस्ती अमर शॉ मिल निवासी एवं गुलजार होटल में शादी समारोह में शामिल हुआ 36 वर्षीय पुरुष, गुलजार होटल में शादी समारोह में शामिल हुए शंकर शाह नगर निवासी 20 साल का युवक, गुडलक अपार्टमेंट गुप्तेश्वर निवासी पूर्व में संक्रमित पाये गये व्यक्तियों के सम्पर्क में आई 17 साल की किशोरी एवं 15 साल का किशोर, प्रगति हाईट्स महानद्दा निवासी 40 वर्ष का पुरुष, गाजी नगर रद्दी चौकी निवासी 42 साल का पुरुष, मुस्कान हाईट्स नेपियर टाउन निवासी सत्यम मेडिकोज मढ़ाताल गुरुद्वारा के पास किड्स गारमेंट्स शॉप का संचालक 32 वर्षीय पुरुष, प्रगति हाईट्स महानद्दा निवासी 40 वर्ष की महिला शामिल हैं। बुधवार को मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती पॉजिटिव मरीजों में से 6 और मरीज मेडिकल कॉलेज के सुपर सुपर स्पेशलिटी अस्पताल से स्वस्थ्य होकर घर लौटे। इसके साथ ही स्वस्थ्य हुए मरीजों की संख्या 430 पर पहुंच गई है। शहर में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने का आंकड़ा पिछले 10 में ज्यादा बढ़ा है। 1 जुलाई को शहर में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या जहां 412 थी वहीं बुधवार को यह आंकड़ा बढ़कर 693 पर पहुंच गया है। इसके साथ ही स्वस्थ्य होने वाले मरीजों की संख्या में भी कमी आई है। गुलजार होटल में नगर निगम अपर आयुक्त की बेटी के विवाह में शामिल लोगों के संक्रमित मिलने की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। बुधवार को भी शादी समारोह में शामिल हुए 3 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं जिसके बाद समारोह में शामिल लोगों के संक्रमित होने का आंकड़ा 30 के पार पहुंच गया है।