धमतरी,। शहर की एक नवविवाहिता ने गंगरेल बांध में कूदकर अपनी जान दे दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है। अस्पताल पुलिस के मुताबिक शहर के ब्राम्हणपारा निवासी नवविवाहिता जीवनकला रिगरी (36) पति चन्द्रशेखर ने गंगरेल बांध में डूबकर आत्महत्या कर ली। बताया गया है कि रविवार को दोपहर में वह घर से निकल गई थी। जाते-जाते उसने कॉपी में सुसाइट नोट भी लिखकर छोड़ा था। शाम तक उसके घर नहीं लौटने पर परिजनों ने खोजबीन शुरू कर दी। इस बीच घर में ही उसका सुसाइट नोट मिला। इससे परिजन सकते में आ गए। तत्काल उसकी फोटो लेकर कोतवाली थाना में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर सारी बातें बताई। इसके बाद रात में ही उसे ढूंढते-ढूंढते परिजन गंगरेल मंदिर भी पहुंच गए। इस बीच सोमवार को सुबह गंगरेल बांध में एक महिला की डूबने की खबर आई। पुलिस ने बताया कि वाटर स्पोट्र्स पाइंट के पास महिला ने बांध में छलांग लगाकर आत्महत्या की है। पास में ही उसका बैग, पॉलीथिन,कपड़ा रखा हुआ था। बताया गया है कि महिला शारीरिक रूप से परेशान थी। काफी ईलाज कराने के बाद भी राहत नहीं मिली,जिससे वह टूट गई थी। उल्लेखनीय है कि ढाई साल पहले मृतका की शादी हुई थी। रिसाईपारा से ब्याह होकर ब्राम्हणपारा ससुराल में आई थी। पति भवन निर्माण का काम करता है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।