जबलपुर, १३ नवम्बर । कलेक्टर कर्मवीर शर्मा के निर्देशानुसार कोरोना प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध चलाए जा रहे रोको-टोको अभियान के तहत २८५ व्यक्तियों से ३८ हजार ७५० रुपये का जुर्माना वसूला गया। इसमें पुलिस द्वारा १८३ व्यक्तियों से १८ हजार ३०० रुपये नगर निगम द्वारा २७ व्यक्तियों से १२ हजार ४५० रूपये, एसडीएम जबलपुर द्वारा १० व्यक्तियों से १००० रुपये, एसडीएम गोरखपुर द्वारा १३ व्यक्तियों से १३०० रुपये, एसडीएम आधारताल द्वारा १२ व्यक्तियों से १२०० रुपये, एसडीएम कुंडम द्वारा २ व्यक्ति से २००, एसडीएम सिहोरा द्वारा ६ व्यक्तियों से ६०० रुपये तथा नगर पालिका सिहोरा द्वारा ३२ व्यक्तियों से ३७०० रुपये का वसूला गया जुर्माना शामिल है।