बस्तर। ब्लॉक मुख्यालय लोहंडीगुड़ा में स्थित भाजपा कार्यालय में आज दोपहर मीटिंग एप व फेसबुक के माध्यम से लाइव संबोधन पूर्व विधायक लछुराम कश्यप ने किया। संबोधन में केंद्र के मोदी सरकार की 6 वर्ष की उपलब्धियों को रखने के साथ.साथ चित्रकोट विधानसभा के भाजपा शासनकाल में जिले के विकास कार्यों से भी अवगत कराया गया।
ऑनलाइन संबोधन में कांग्रेसी सरकार की 18 माह की नाकामी को भी जनता के बीच रखा। साथ ही कोरोना संक्रमण काल के दौरान कांग्रेस सरकार की अव्यवस्थाओं को वर्चुअल रैली में बताया गया। मुख्य वक्ता लछुराम कश्यप ने कहा कि आप सभी कार्यकर्ताओं के आशीर्वाद से लोकसभा में 303 सीट बीजेपी को जीताकर नरेंद्र मोदी को पुनः प्रधानमंत्री बनाया। भाजपा की सरकार गरीब, शोषित व वंचित लोगों की सरकार है।
भाजपा उपाध्यक्ष योगेंद्र पांडेय ने कहा कि पूरे विश्व में भारत देश को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बचाया है। कोरोना की महामारी से हमें बचाया। देश में असंभव को संभव बनाने वाले प्रधानमंत्री मोदी है।
पूर्व सांसद दिनेश कश्यप ने कहा कि नरेंद्र मोदी ने लद्दाख एवं जम्मू.कश्मीर को केंद्र शासित प्रदेश बनाया तीन तलाक का बिल हमने लाया राम मंदिर का मार्ग प्रशस्त किया। पूरे देश भर में घर घर लाइट पहुंचाने का काम किया है ।
इस वर्चुअल रैली में जिपं सदस्य रैतु बघेल महामंत्री रामाश्रय सिंह राजेन्द्र बाजपई आशु आचार्य बाल सिंह ठाकुर, नारायण ठाकुर, संतोष बघेल, चंद्रभान कश्यप बोनजा राम नवल कुंजाम, बसंत कश्यप, बावन राम वट्टी नरसिंग ठाकुर रंजीता जोशी, बूटकी कश्यप झितरु कश्यप, बुधराम गुनु ठाकुर मोहन देवी बेंजाम सहित कार्यकर्ता उपस्थित थे।