बिलासपुर। रेलवे सुरक्षा बल की टीम ने तिफरा में कबाड़ दुकान में छापा मारकर जयराम में नगर स्टोर से चोरी गए 5 नग चैनल स्लीपर को ट्रक में लोड करते हुए पकड़ा। 6 लोगों को गिरफ्तार कर ट्रक व पिकअप जब्त किया। मौका पाकर दुकान संचालक फरार हो गया। चैनल स्लीपर को लोड किया जा रहा आरोपियों को न्यायालय में पेश किया था एवं पास में खड़े पिक अप वाहन भी जब्त किया गया जहां से आरोपियो को जेल भेज दिया गया है।
जयराम नगर रेलवे स्टोर के संख्या 4 एल आर 9847 में 01 पीछे रखा चैनल स्लीपर लोड करते तथा जिसमें चार खरीद-फरोख्त करते हुए 6 व्यक्तियों उसके चोरी को रंगे हाथ पकड़ा गया। इस दौरान आरपीएफ पोस्ट दुकान मालिक शाहिद मेमन फरार हो अपराध पंजीबद्ध कर इस को दी गई। गया। कार्यवाही में पकड़े 06 लोग मामले की एक गाड़ी से दूसरी गाड़ी में रेलवे का निरीक्षक एक के चैनल स्लीपर को अनलोडिंग लोडिंग करते पाए गए।
5 नग चैनल स्लीपर पुराना व एक नया था सूचना पर प्रभारी भास्कर सोनी जांच के लिए उप राय, उप निरीक्षक मनीष निरीक्षक एस के मिंज, साथी, मैनेजर अब्दुल साजिद्र, मोहम्मद नजीर और आशुतोष नवरंग से 19000 रुपए में रेलवे के लोहे को बेचने का सौदा किया। फरार कबाड़ दुकान मालिक शाहिद मेमन की पतासाजी की जा रही है। जब्त ट्रक में जो कबाड़ है उसकी कीमत 1 लाख 25 हजार रुपए और उसमें रेलवे 4 नग चैनल स्लीपर 17 हजार 820 रुपए और पिकअप से एक नग रेलवे का चैनल स्लीपर 4 हजार रुपए का जब्त किया गया है।