लुसाने । कतर में इसी साल होने वाले फीफा विश्वकप फुटबॉल के लिए टिकटों की भारी मांग है। विश्व फुटबॉल की शीर्ष संस्था (फीफा) के अनुसार फाइनल मुकाबले के लिए 30 लाख लोगों ने टिकटों की मांग की है जबकि ग्रुप चरण में बड़ी टीमों के बीच होने वाले कुछ मुकाबलों के लिये भी टिकटों की भारी मांग है। वहीं 26 नवंबर को 80,000 लोगों की क्षमता वाले लुसेल स्टेडियम में अर्जेंटीना और मेक्सिको के बीच होने वाले मैच के लिए 25 लाख टिकटों की मांग की गई है जबकि इससे एक दिन पहले इंग्लैंड और अमेरिका के बीच मैच को 14 लाख दर्शक देखना चाहते हैं।
इस साल 21 नवंबर से 18 दिसंबर तक होने वाले इस टूर्नामेंट के लिए टिकटों की बिक्री के दूसरे चरण में अमेरिका, इंग्लैंड और कतर से 20 लाख से ज्यादा टिकटों की मांग है। वहीं जब यह मांग क्षमता से ज्यादा होती है तो टिकट देने के लिए ‘रैंडम’ ड्रा का इस्तेमाल किया जाता है। फाइनल के लिए 30 लाख टिकटों की मांग की गई है जबकि विदेशी प्रशंसकों के लिये 2018 फाइनल की तुलना में टिकटों की कीमतें 46 फीसदी बढ़ी हैं।