'सिकंदर' से हटाए गए 14 मिनट 28 सेकेंड के सीन्‍स, मेकर्स ने रिलीज से पहले खुद ही 26 जगहों पर चला दी कैंची

Updated on 26-03-2025 05:09 PM
सलमान खान की फिल्म 'सिकंदर' चार दिन बाद 30 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। सेंसर बोर्ड ने U/A सर्टिफिकेट के साथ फिल्‍म को पास कर दिया है और कोई कट्स नहीं लगाए हैं। लेकिन अब खबर आ रही है कि फिल्‍म के मेकर्स ने खुद ही स्‍वेच्‍छा से फिल्म को 14 मिनट और 28 सेकंड छोटा करने का फैसला किया है। इस कारण एडिटिंग टेबल पर कई सीन्‍स पर कैंची चल गई है।
'बॉलीवुड हंगामा' की रिपोर्ट के मुताबिक, मेकर्स ने रिलीज से ठीक पहले 'सिकंदर' के 26 सीन्‍स को छोटा किया है। हालांकि, अच्‍छी खबर ये है कि ट्रेलर और टीजर में जिन एक्‍शन सीन्‍स पर फैंस तालियां बजा रहे हैं, उनमें कोई छेड़छाड़ नहीं की गई है।

'सिकंदर' के मेकर्स ने इन सीन्‍स पर चलाई कैंची

बताया जाता है कि फिल्‍म में एक डायलॉग था 'ऑफर औकात के बाहर था' इस सीन को हटा दिया गया है। इसके अलावा 'चार मिस्‍ड कॉल...चलो राजकोट' डायलॉग वाले सीन को 2 मिनट 26 सेकेंड, 'उसे लेके आता हूं' डायलॉग वाले 1 मिनट 12 सेकेंड का सीन और 'आ गए आ गए...बुरे पति' डायलॉग वाले 4 मिनट के सीन को छोटा गया है।

सलमान के गुनगुनाने वाला सीन भी हुआ छोटा

इसी कड़ी में, 'सिकंदर' में एक सीन है, जहां सलमान खान 'अजीब दास्तां है ये...' गुनगुनाते हैं, इस सीन को भी 11 सेकेंड छोटा कर दिया गया है। इसके अलावा, 'ये सिर्फ सैंपल था' डायलॉग वाले एक सीन को भी 40 सेकेंड छोटा कर दिया गया है।

सेंसर बोर्ड ने नहीं लगाए थे कोई कट, बताए थे सिर्फ ये दो मामूली बदलाव

जानकारी के लिए बता दें कि इससे पहले, सेंसर बोर्ड ने फिल्‍म में दो मामूली बदलाव के साथ 'सिकंदर' को र‍िलीज सर्टिफ‍िकेट सौंप दिया है। सेंसर सर्टिफ‍िकेट के मुताबिक, फ‍िल्म की लंबाई 150.08 मिनट है। यानी रनटाइम 2 घंटे 30 मिनट और 8 सेकंड है। CBFC ने जो दो बदलाव सुझाए हैं, उनमें फिल्म में 'होम मिन‍िस्‍टर' में से 'होम' शब्द हटाने के लिए कहा गया। साथ ही एक सीन में एक राजनीतिक पार्टी का बैनर दिख रहा था, जिसे ब्‍लर करने को कहा गया है।

सिकंदर की कास्ट, बजट और एडवांस बुकिंग

एआर मुरुगादॉस के डायरेक्‍शन में बनी 'सिकंदर' में सलमान खान के साथ रश्मिका मंदाना, काजल अग्रवाल, शरमन जोशी, सत्यराज, प्रतीक बब्‍बर और अंजिनी धवन भी हैं। फिल्‍म का प्रोडक्‍शन बजट 200 करोड़ रुपये बताया जा रहा है, जिसमें सलमान खान की फीस शामिल नहीं है। मंगलवार, 25 मार्च से 'सिकंदर' की एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है। पहले 24 घंटों में रिजर्व सीटों के साथ फिल्‍म ने प्री-सेल्‍स से 6.6 करोड़ रुपये की ग्रॉस कमाई कर ली है।

'सिकंदर' के सेट पर 10 हजार से 20 हजार आर्टिस्‍ट्स

बीते दिनों, डायरेक्‍टर एआर मुरुगादॉस ने 'ईटाइम्‍स' से बातचीत में सलमान के साथ काम करने के अपने अनुभव को शेयर किया था। डायरेक्‍टर ने कहा, 'सलमान सर बिल्कुल अलग हैं। 'सिकंदर' का स्‍केल बहुत बड़ा था- हमारे पास अक्सर सेट पर 10,000 से 20,000 लोगों के साथ सीन होते थे। इतनी बड़ी भीड़ को मैनेज करने के लिए हाई सिक्‍योरिटी और बेहतनी कॉर्डिनेशन की जरूत थी। सलमान सर की जान को खतरे के कारण उनकी सुरक्षा भी बढ़ा दी गई। ऐसे में सेट पर सभी एक्‍स्‍ट्रा और जूनियर कास्‍ट की जांच में ही रोजाना 2-3 घंटे लगते थे।'

एआर मुरुगादॉस ने बताई क्‍या थी सबसे बड़ी परेशानी

मुरुगादॉस ने बताया कि सलमान खान के सेट पर आने के बाद कई बार चेकअप में दिन का बड़ा हिस्‍सा निकल जाता है। इसलिए फिल्‍म की शूटिंग देर से शुरू होती थी। इस कारण शरीर का बायोलॉजिकल क्‍लॉक भी गड़बड़ा गया। लेकिन एक बार जब सभी रूटीन के आदी हो गए, तो सब सामान्‍य हो गया।

अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 19 April 2025
अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय ने साल 2007 में शादी की थी, और 2011 में वो बेटी आराध्या के पैरेंट्स बने। अब वह 13 साल की हो चुकी हैं। ऐसे…
 19 April 2025
डायरेक्टर और एक्टर अनुराग कश्यप ब्राह्मण समुदाय पर दिए गए अपने बयान के कारण विवादों में आ गए हैं। हालांकि, उन्होंने शुक्रवार देर रात एक सोशल मीडिया पोस्ट में माफी…
 19 April 2025
अक्षय कुमार इस वक्त जहां अपनी लेटेस्ट फिल्म Kesari Chapter 2 को लेकर चर्चा में हैं, वहीं उनका एक परफॉर्मेंस वीडियो काफी सुर्खियां बटोर रहा। इस वीडियो में अक्षय अपनी…
 19 April 2025
जानिए उस एक्ट्रेस के बारे में, जिसने अपने 60 साल के करियर में 500 फिल्मों में काम किया, दर्जनों हिट फिल्में दीं। और तो और ऐसे कारनामे किए कि गिनीज…
 19 April 2025
'बैटलग्राउंड' नाम का नया वेब शो अपने विवादों के कारण सुर्खियों में है। हाल ही के एक एपिसोड में आसिम रियाज ने रूबीना दिलैक पर अपमानजनक कमेंट किया था। आसिम…
 19 April 2025
एक्टर हर्षद अरोड़ा ने अमृता राव की बहन और को-स्टार प्रीतिका राव को उन पर किए गए कमेंट के लिए मुंहतोड़ जवाब दिया है। प्रीतिका राव ने हाल ही एक…
 18 April 2025
एक्ट्रेस जैस्मिन भसीन को एल्विश यादव के फैंस खरीखोटी सुना रहे हैं। उनकी आलोचना हो रही है। क्योंकि उन्होंने 'लाफ्टर शेफ्स 2' के शूट के दौरान यूट्यूबर को कुछ ऐसा…
 18 April 2025
अक्षय कुमार, आर. माधवन और अनन्या पांडे की फिल्‍म 'केसरी चैप्टर 2' शुक्रवार, 18 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। इसी साल जनवरी में 'स्‍काई फोर्स' के बाद…
 18 April 2025
फिल्म 'जाट' को लेकर जालंधर के सदर पुलिस स्टेशन में कई बॉलीवुड हस्तियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। सनी देओल , रणदीप हुड्डा और विनीत कुमार सिंह के…
Advt.